आम की लकड़ियों का अवैध कटान व परिवहन करने वाले वन विभाग की रडार पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वन विभाग की टीम ने हाल ही में हापुड़ में गुलावठी मार्ग से हापुड़ की ओर आ रहे आम की लकड़ी से लदे टाटा-407 को पकड़ा था। वन विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कहां से और किसी ठेकेदार के माध्यम से लकड़ी का अवैध कटान कर परिवहन किया जा रहा था? मामले में वन विभाग की कार्रवाई का क्रम लगातार जारी है जो विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। सूत्र बताते हैं कि अवैध कटान कर लाई जा रही आम की लकड़ी जरोठी रोड पर स्थित एक ठिकाने पर लाई जा रही थी।
हाल ही में वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर गुलावठी मार्ग से हापुड़ की ओर आ रही टाटा 407 को पकड़ा था जिसमें अवैध रूप से काटी गई आम की लकड़ियां लदी हुई थी। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जब चालक से जरूरी दस्तावेज मांगे तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया। इसके बाद टीम ने ट्रक और लकड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। ईहापुड़ न्यूज़ वन विभाग की टीम ने मामले में कड़ी कार्रवाई की है। साथ ही लकड़ी का अवैध कटान व अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है। वन अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। लकड़ी का अवैध कटान व अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
