किसानों का शोषण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,महापंचायत में किसानों खाई कसम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को एक महापंचायत में चेतावनी दी कि किसानों का शोषण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनका घेराव कर आंदोलन चलाया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महापंचायत जिलाध्यक्ष चौ० पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम माधापुर (डहरिया) में ठेकेदार वेद प्रकाश के आवास पर सोमवार को आयोजित की गई।किसानों की इस महापंचायत में ग्राम प्रधान व सम्मानित किसान – मजदूर ग्राम, माधापुर, तिगरी, बिरसिंहपुर, औरंगाबाद, मुक्तेश्वरा, सकरपुर, सिलारपुर, मारकपुर, दतियाना, पीरनगर, हिम्मतपुर, धनपुरा, भगवानपुर, बुकलाना, शुक्लमपुरा, शरीकपुर, हिरनपुरा, अच्छेजा, श्यामनगर, हापुड शहर, नगोला अमीरपुर, कास्तला कास्माबाद, आदि गांवों से शामिल हुए।महापंचायत की अध्यक्षता किसान नेता महेंद्र सिंह लोहिया ने की तथा संचालन जितेन्द्र नागर ने किया। महापंचायत में किसानों ने कहा कि जनपद हापुड में अफसर किसानों का शोषण कर रहे है और उनकी समस्याओं को हल करने में रूचि नहीं ले रहे है।महापंचायत में फैसला लिया गया कि जिले का जो अधिकारी किसानों का शोषण करेगा, या गलत का साथ देगा उसका घेराव किया जायेगा।जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने कहा भाकियू अराजनैतिक सदैव सच्चे ईमानदार व शोषित किसानों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हमेशा खड़ी है।पंचायत में नरेंद्र त्यागी, कार्तिक नागर मुबारिकपुर, रामआसरे नागर, रविंद्र प्रधान जी, यशपाल, अमित नागर, सत्या गुर्जर, मा०लिले, रामकुमार आर्य, राजेंद्र डागर, मनोज फौजी हिरणपुरा, राजवीर भाटी, रविंद्र मास्टर जी,चौ० कटार सिंह, जोगिंदर मावी आदि ने किसानों के हक की लड़ाई लड़ने व किसानो को न्याय दिलाने की कसम खाई। महापंचायत में सुनील, रिंकू, विजेंद्र नागर, सुरेंद्र, सुशील सरदार, चंद्रपाल मास्टर, मूलचंद प्रधान, ठेकेदार रामपाल सिंह, बॉबी त्यागी, इंच्छा प्रधान, जितेंद्र मास्टर, ब्रह्म, मोनू त्यागी, राधे लाल त्यागी, मनोज तोमर, अरुण, विकास, प्रवीण, शेखर, राहुल हूण, अनिल हूण, करतार हूण, तपेश प्रधान, संजय, लाला मावी, रूपराम, सुमित तंवर, अरुण भाटी, अरूण त्यागी आदि किसान उपस्थित थे।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051