यह है हापुड के विकास की कहानी
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका हापुड भले ही नगर के विकास, सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था का दावा कर रही हो,परन्तु हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।नगर में जगह-जगह टूटे मेन हाल,पुलिया हादसो को न्यौता दे रही है और पालिका दफ्तर में कोई सुनवाई नही हो रही है।नागरिको ने नगर विकास की कुछ तस्वीरे भेजी है जिन्हे हम जनता के अवलोकन हेतु खबर के साथ दे रहे है ताकि लोग हापुड के विकास की एक झलक देख सकें।
गढ रोड पर अंबेडकर नगर के गली नम्बर 8,गत 3 महीनों से गांधी गंज की एंट्री करने पर ये सड़क टूटी हुई है लोग गिरते है चोट लगी है मोटर साइकल भी गड्ढे में गिरी है। वॉर्ड संख्या 29 में मंडी पटिया के जाने वाले रास्ते में सीवर का ढक्कन टूटा हुआ है, बुर्ज मोहल्ले की पुलिया टूटी हुई है, मंडी पटिया की पुलिया टूटी हुई है, गोल मार्केट की पुलिया टूटी हुई है।इसके अन्य स्थानो से भी लोगो की यही शिकायते आ रही है।लोग इनमे गिर कर चोटिल हो रहे है परन्तुकोई सुनने को तैयार नही है।
विकास का दूसरा पहलू एक यह भी है,गत दिनो पालिका की बोर्ड बैठक हुई जिसमे दर्शाया गया था कि पत्रकार सत्यप्रकाश सीमन वाली गली का निर्माण कार्य होगा।गली के लोगो ने कोई मांग नही की थी निर्माण की,क्योकि गली तो पूरी तरह ठीक है शायद सही गली पर निर्माण दिखाकर पैसा खाने की मंशा होगी।
सभासद शंशाक गोयल ने परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
