ऐसे रची गई भाजपा विधायक कमल मलिक के टिकट कटने की कहानी

0
3013






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डा.कमल मलिक के टिकट कटने की नींव चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर उनकी जन्मस्थली गांव नूरपुर में रखी गई।

देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली गांव नूरपुर में चौधरी साहब के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आना हुआ और उन्होंने सिम्भावली ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया के आवास पर भोजन, नाश्ता आदि लिया था। भोजन, नाश्ते के आयोजन से गढ़ व हापुड़ विधायक को दूर रखा गया और केवल ग्राम प्रधान ही शामिल हुए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गांवों में भाजपा की स्थिति तथा किसान आंदोलन के प्रभाव पर वार्ता की थी। इस वार्ता के दौरान ग्राम प्रधानों ने स्पष्ट कहा कि किसान आंदोलन के प्रभाव को गांवों में पूरी तरह शून्य करने के लिए नूरपुर में जन्मे हरेंद्र तेवतिया को गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाए। इस पर स्वतंत्र देव मुस्करा दिए थे।

डा. कमल मलिक पर बाहरी प्रत्याशी होने तथा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर ध्यान न देने के आरोप भी लगे। विधानसभा में विधायक के चुप रहने की ओर भी स्वतंत्र देव सिंह का ध्यान खींचा गया। सूत्र बताते हैं कि ग्राम प्रधानों से वार्ता के दौरान स्वतंत्र देव सिंह का मुस्कराना ही हरेंद्र तेवतिया को भाजपा टिकट की मौन स्वीकृति था।

बता दें कि हरेंद्र तेवतिया, सिम्भावली ब्लाक की ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया के पति है और सम्भवतयाः किसान आंदोलन के बाद नुकसान को रोकने के लिए ही हरेंद्र तेवतिया को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है।

Donald’s: HAPPY HOUR OFFER शुरु, 9588856949





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here