हापुड़ सीमा पर तीसरा टोल शीघ्र शुरु होगा

0
4718
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ प्रदेश में शायद ऐसा पहला जनपद होगा जिसकी तीन दिशाओं में टोल टैक्स लगेगा। अब जिले की एक ओर दिशा में टोल टैक्स लगने जा रहा है।

जनपद हापुड़ में पिलखुवा के पास छिजारसी दिल्ली रोड पर तथा पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद मार्ग पर गांव अल्लाह बख्शपुर के पास टोल टैक्स पहले से ही हैं, जहां वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है। अब तीसरा टोल टैक्स हापुड़-बुलंदशहर रोड पर कस्बा गुलावठी के पास लगभग बनकर तैयार है। हापुड़-बुलंदशहर रोड पर टोल टैक्स लगने से हापुड़ आने-जाने वाले वाहन चालकों को टोल चुकाना पड़ेगा।

एनएचएआई मेरठ के परियोजना निदेशक डी.के. चतुर्वेदी बताते हैं कि करीब एक पखवाड़ा बाद गुलावठी के निकट निर्माणधीन टोल प्लाना शुरु हो जाएगा जिस पर हापुड़ से बुलंदशहर की ओर जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स देना होगा।