
JMS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ जिला योगासन Alliance एसोसिएशन चैंपियनशिप द्वारा 10 मई को JMS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं अकादमियों की करीब 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नगर एवं क्षेत्रीय मंत्री भाजपा परिषद उत्तर प्रदेश कविता मादरे ने सफल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यात्म गुरु विजय बंसल ने योग का महत्व बताकर छात्रों को प्रेरित किया। प्रज्ञा योगाचार्य सतीश गोयल ने बताया कि योग हमारी प्राचीन परंपरा है, जिससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं।
हापुड़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आयुष सिंघल बताया कि योगासन को खेल से जोड़ने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सभी रेफरी एवं कोच के द्वारा योगासन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
पुरस्कार विजेताओं में आरपी देवीने प्रथम स्थान प्राप्त किया, डीएवी द्वितीय स्थान पर रहा एवं योगेश स्थली तृतीय स्थान पर रहा। योगासन स्पोर्ट्स अलाउंस एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष डॉ. आयुष सिंघल ने आए हुए सभी पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रीति वर्मा महासचिव एवं सुमित शर्मा ने वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सभी बच्चों को मेडल पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश सचिव स्पोर्ट्स एलायंस आचार्य सुनील कुमार एवं सुभाष चंद हापुड एसोसिएशन उपाध्यक्ष मौजूद the.
एसवीएवी परिणाम
8-10 आयु वर्ग
- अर्शुमन – प्रथम
- हिमानी – प्रथम
- अक्षिता – द्वितीय
- यशिका – तृतीय
10-12 आयु वर्ग
- प्रियांश – द्वितीय
- गुंजन – द्वितीय
- संघी – तृतीय
12-14 आयु वर्ग (बालिकाएं)
- अंशिका – द्वितीय
- कोमिनी – तृतीय
12-14 आयु वर्ग (बालक)
- दै राज – द्वितीय
- निवेश – तृतीय
पेयर आर्टिस्टिक (संगीत)
- प्रथम: पलक, प्रिंसी, मनीषा, जूही सैनी (आरपी दिव्य योग समूह)
- द्वितीय: सृष्टि, शिखी, सारा, तासिया
- तृतीय: प्रियंका, अर्पिता
फ्री फ्लो
- जीएवी स्कूल
आरपी दिव्य योग कक्षाएं
कुल स्कूल: 6
स्कूल + अकादमी
कुल आयोजन: 4
- पारंपरिक
- सोलो (संगीत)
- पेयर
- फ्री फ्लो
श्रेणियाँ और रैंकिंग
पारंपरिक
प्रथम रैंक –
- बालिकाएं (8-10): हिमानी (एसवीएवी)
- बालिकाएं (10-12): नव्या (आरपी दिव्य)
- बालिकाएं (12-14): प्रिंसी शर्मा (आरपी दिव्य)
- बालिकाएं (16-18): राधिका (आरपी दिव्य), शिवानी (जीएवी प्रकाशवा)
- बालिकाएं/महिलाएं (18-30)/(35-40): मनीषा (आरपी दिव्य), जूही सैनी (आरपी दिव्य)
सोलो (आर्टिस्टिक)
- प्रथम: अमन कंसलिया (योगशाली अकादमी), भूमि (चिल्ड्रन्स अकादमी)
समूह
- विभिन्न आयु वर्ग के लिए बालक और बालिकाओं की श्रेणियाँ सूचीबद्ध
समग्र शीर्ष 3/9
- प्रथम: आरपी दिव्य योग समूह
- द्वितीय: जीएवी स्कूल
- तृतीय: योगशाली
- चतुर्थ: एसवीएवी हापुड़




























