छात्रों को वितरित की जरूरत की चीजें

0
203






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 1008 श्री श्री शांतिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में महिला जैन मिलन समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को बैठने के लिए दरी, मल्टीपरपज बुक्शेल्फ, कुछ किताबें एवं मूंगफली, रेवड़ी, चिप्स आदि का वितरण कर बच्चों के साथ खुशियां बांटी गई। सुभाष गर्ग द्वारा छात्रों को दरी का सहयोग किया गया।
बच्चों ने सुंदर कविताएं भी सुनाई जिसके बाद उन्हें पुरस्कृत किया गया।
संस्था की अध्यक्ष नीतू जैन द्वारा जीवन में आदर्श मूल्यों को अपनाने पर विचार व्यक्त कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष नीतू जैन, मंत्री शिल्पी जैन, कोषाध्यक्ष भावना जैन, सह मंत्री श्वेता जैन, उपाध्यक्ष सरोज जैन एवं सदस्य रितिका जैन, कविता जैन, वसुधा जैन, ममता जैन एवं अलका गर्ग, नीतू नांरग, सरला, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here