हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के धौलाना गुलावठी रोड पर गांव सपनावत में स्थित पंचर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित जब बुधवार की सुबह दुकान में सोकर उठा तो चोरी का पता चला जिसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव सालेपुर कोटला निवासी शाहबाज पुत्र अबरार की सपनावत में साईं मंदिर के पास टायर पंचर की दुकान है। मंगलवार की रात करीब 12:00 बजे वह काम निपटाकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो उसका मोबाइल और नई ट्यूब, टायर, जैक और अन्य सामान गायब था जिसके बाद उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700