बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, गहने व कीमती सामान चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में बंद मकान से चोर गहने, दो लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक परिवार के साथ अमृतसर गया हुआ था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला अपना घर कॉलोनी निवासी गुरजीत कौर ने बताया कि चार अक्टूबर की दोपहर लगभग तीन बजे वह परिवार सहित पंजाब के अमृतसर गए थे। 7 अक्टूबर की देर रात 3:15 बजे के आसपास जब वह मकान में भीतर दाखिल हुए तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्हें पता चला कि चोर मकान से चांदी के गहने, सिक्के, दो लैपटॉप, एलईडी, दो मोबाइल, दस्तावेज से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस से चोरी करने की धारा 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065