
सिंभावली में चोरों के हौसले बुलंद, बंद मकान का ताला तोड़कर की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सिंभावली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है और उन्होंने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। चोरों ने अब सिंभावली थाना क्षेत्र के गंगा विहार में बंद मकान को अपना निशाना बनाया जहां से चोर करीब 20 हजार रुपए की नगदी और लाखों के गहने चुराकर फरार हो गए। संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गंगा विहार कॉलोनी निवासी विक्की ने हाल ही में अपना, नया घर बनाया है जो किसी काम से अपनी पत्नी और बिटिया के साथ दिल्ली गए हुए थे। मकान का ताला लगा था जिसका चोरों ने फायदा उठाया। रविवार की देर रात दो संदिग्ध बाइक पर इलाके में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिन्होंने मौका देखकर विक्की के मकान का ताला तोड़ा और भीतर दाखिल होकर जेवरात, नगदी चुराली और फरार हो गए। सोमवार को जाग होने पर क्षेत्र वासियों को चोरी की घटना का पता चला जिन्होंने विक्की को मामले से अवगत कराया। विक्की और उसके परिजन जब घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा, टूटे ताले और जेवरात व नगदी गायब देख उनके होश उड़ गए। इस दौरान चोरों ने बच्चों की गुल्लक भी तोड़ दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लेकिन सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244




























