हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रकाश नगर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही चोरियों के मामलों से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं जिनका कहना है कि प्रकाश नगर की पूर्व दिशा में श्रीनगर लगता है जहां दो मकानों का निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल किसी प्रकार का दरवाजा नहीं लगा है जिसका फायदा उठाकर चोर रेलवे रोड पर स्थित मोहल्ला प्रकाश नगर में पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है।
मोहल्लेवासी इकट्ठा होकर हापुड़ कोतवाली पहुंचे और मांग की कि श्रीनगर में निर्माणाधीन मकानों पर दरवाजे लगवाए जाए या चौकीदार बैठाया जाए जिससे चोर प्रकाश नगर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम ना दे सकें। स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछले दिनों चोरों ने प्रकाश नगर निवासी अर्जुन गुप्ता, गोपाल कंसल और रेखा गोयल के मकान में ताला तोड़कर चोरी की। जाग होने पर चोर भाग खड़े हुए उस दौरान उन्होंने अनुज गुप्ता के मकान की छत पर निर्माणाधीन मकान से चोरी की गई पीतल की टोटी भी वहीं छोड़ दी। लगातार बढ़ रही चोरी से स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606