हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस रोड पर निर्माणाधीन वेयरहॉउस में चोरी करने के मकसद से घुसे चोरों का गार्डों ने डटकर सामना किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई जिससे एक चोर की जांघ में गोली लग गई जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। अन्य एक बदमाश को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला शुक्रवार की रात करीब 9:00 का है। जब एक निर्माणाधीन वेयरहाउस में कुछ बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से दाखिल हुए जिनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया गया है जबकि एक बदमाश का उपचार रामा अस्पताल में चल रहा है।
बताते चलें कि चोर जब वेयरहाउस में दाखिल हुए तो वहां मौजूद गार्डों को उनकी भनक लग गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई जिससे एक बदमाश घायल हो गया। हालांकि यह गोली किसने चलाई इसका जवाब पुलिस तलाश रही है। घटना के बाद चोर मौके से फरार हो गए जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
























