हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चोरों ने बुधवार की रात भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की दुकान में धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान में कूमल कर चार लाख रुपए कीमत की दवाईयों और 35 हजार रुपए कैश पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
नानपुर चौकी क्षेत्र के हिरनपुरा चौराहे पर स्थित दुकान के संचालक और भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां. वीरेंद्र ने बताया कि उनकी पेस्टिसाइड की दुकान है। बीती रात चोरों ने किसी समय दुकान में कूमल कर प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने चार लाख रुपए कीमत की दवाईयां और गल्ले और सेफ में रखा लगभग 35 हजार रुपए कैश चुरा लिया और फरार हो गए।
गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर दुकान संचालक को चोरी का पता चला। दुकान खोलने पर दुकानदार के होश उड़ गए और उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
