हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : युवा खेलकूद महासंघ उत्तर प्रदेश ने भूषण शर्मा को जिलाध्यक्ष तथा तुषार गर्ग को हापुड़ जनपद का जिला सचिव नियुक्त किया है जिसके बाद तुषार और भूषण को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
हापुड़ के ग्रीन वैली निवासी भूषण शर्मा तथा शहर के मौहल्ला त्यागी नगर निवासी तुषार गर्ग पुत्र संजीव गर्ग को युवा खेलकूद महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने यह अहम जिम्मेदारी गुरुवार को सौंपी। भूषण शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम तरह की योजनाओं पर कार्य करेंगे वहीं 29 वर्षीय युवा व्यापारी तथा नवनियुक्त जिला सचिव तुषार ने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलकूद से जोड़ेंगे। इस अवसर पर परिजनों ने मुंह मिठाकर बधाईयां दी।

लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390
