
चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों से उड़ाए लाखों रुपए नकद व जेवरात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर व फरीदपुर में चोरों ने दो मकानों में गुरुवार की रात धाबा बोल दिया। शुक्रवार की सुबह चोरी की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंभावली के गांव फरीदपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि वह किसी निजी काम से परिवार के साथ हापुड़ गया था। गुरुवार की रात को किसी वक्त अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए और करीब दस हजार रुपए नगद, सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
वहीं दूसरी घटना सिम्भावली के गांव हिम्मतपुर की है। गांव निवासी रहनुमा ने बताया कि वह और उसकी बहन दोनों विधवा हैं। दोनों महिलाएं गांव में ही रहती हैं। कभी-कभी वह अपने पैतृक घर जाती हैं। उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है जिसकी सूचना पाकर वह घर पहुंची तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से आभूषण और नगदी गायब थे। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























