वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे,पुलिस के हत्थे चढ़
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अंर्तगत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध दो तमंचे व कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए है।आरोपी जनपद बुलन्दशहर के गांव सिखैडा का मलखान सिंह व नैथला का शिवम कुमार है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480
