
रैकी कर बंद मकान व दुकान में करते थे चोरी,पुलिस ने खोला भेद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना पिलखुवा पुलिस ने बन्द दुकानों व मकानों में चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की तीन वारदातो का खुलासा किया है।आरोपी का साथी फरार है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया क्म्प्यूटर सामान,सफेद धातु के आभूषण,चादर तौलिए आदि एवं चोरी की वेगनआर कार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर हैं जिसके द्वारा अपने फरार सहभियुक्त के साथ मिलकर बन्द दुकानों व मकानों की रैकी कर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
हापुड़: दीवान स्कूल के सामने खुल गया है HOME BOSS HARDWARE होलसेल दाम पर खरीदें सामान 9568911464
























