हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए जनपद हापुड़ के 10 गांव को चिन्हित किया गया है। फसलों का सर्वे करा कर अब पोर्टल पर फोटो, क्षेत्रफल आदि जानकारी अपलोड की जाएगी जिसका सत्यापन नॉडल अधिकारी करेंगे। योजना के तहत हापुड़ तहसील के गांव अयादनगर शुमाल, हाजीपुर, भमैड़ा, मोहम्मदपुर अजमपुर, धौलाना तहसील के गांव छज्जूपुर, मतनावली, धरमपुर पांच बीघा और गढ़ तहसील के अहसानपुर, बहापुर ठेरा, आलापुर गांव शामिल है। अब फसल उत्पादकता से लेकर क्षति का सटीक आंकलन होगा। मोबाइल ऐप के माध्यम से इन गांव में फसलों का रकबा, कृषि योग्य भूमि सहित अन्य आंकड़ों को एकत्रित किया जाएगा। इसका सेटेलाइट के माध्यम से मिलान भी किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622