हापुड में पूर्णिमा पर रहेगा रूट डायवर्जन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर दिनांक 21/22.06.2024 को पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 21-06-2024 समय रात्रि 24:00 बजे से दिनांक 22-06-2024 समय दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा।इस दिन भारी वाहन चालक परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन का पालन करे।
भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है।
- छिजारसी टोल प्लाजा – दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
- थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
- ततारपुर चौराहा – मेरठ / खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद /अमरोहा जाने वाला भारी
वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी
होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद / अमरोहा को जायेगें। 4. स्याना चौपला – मेरठ /गढमुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल को जायेगें।
नोट-आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जायेगा।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586