ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून पर हापुड़ में रहेगा रूट डायवर्जन

0
307









ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून पर हापुड़ में रहेगा रूट डायवर्जन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ज्येष्ठ अमावस्या पर जनपद हापुड में रूट डायवर्जन रहेगा।ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून की है और इस वट सावित्री पर्व भी है।बडी तादाद में श्रध्दालु गंगा स्नान हेतु जनपद हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर गंगा स्नान हेतु पहुंचते है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। 05 जून 2024 को जनपद हापुड मे बृजघाट मे अमावस्या स्नान पर्व पर श्रृद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद मे भारी वाहनो का डायवर्जन 05 जून 2024 की रात्रि 23.00 बजे से 06 जून 2024 की शाम 20.00 बजे तक निम्न प्रकार किया जायेगा। 1-छिजारसी टोल प्लाजा – दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
2- थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
3- ततारपुर चौराहा – मेरठ / खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद/अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा को जायेगें।
4- स्याना चौपला मेरठ /गढमुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल को जायेगें।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित