तीन घरों में हुई लाखों की चोरी से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने बीती रात गांव चांदनेर में तीन घरों को अपना निशाना बनाया जहां से चोर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पीड़ितों से जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की रात का है। क्षेत्र के गांव चांदनेर में तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। परिजनों की आंख लगी तो चोरों ने इसका जमकर फायदा उठाया। चोर बीती रात तीन मकानों में दाखिल हुए और उन्होंने नकदी व सोने चांदी के आभूषण चुराकर लिए। मंगलवार की सुबह जब परिजनों की आंख खुला तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। क्षेत्रीय निवासी राजा चौहान ने बताया कि चोर तीन घरों में घुसे और ताला तोड़कर कीमती सामान, जेवर व नकदी को चुरा लिया।
इस दौरान चोरों ने राजू,सोमवीर सिंह और प्रताप सिंह के मकान को अपना निशाना बनाया। राजू के यहां से चोर कमरे का ताला तोड़कर 15 सो रुपए के नकदी, कीमती कपड़े चुराकर भाग गए। सोमवीर सिंह के मकान के मुख्य गेट और कमरे के ताले काटे जहां से 15 हजार नकद, मंगलसूत्र, साइकिल और अन्य सामान चुरा लिया। प्रताप सिंह परिवार के साथ बाहर रहते हैं। चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़े। अलमारी और संदूक से कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust

