अजगर निकलने से मचा हड़कंप

0
146






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर के जंगलों में सोमवार की शाम किसान विजेंदर सिंह के खेतों में अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ न लगी जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।


बिजेंद्र सिंह अपने आम के बगीचे में काम कर रहे थे तो इसी बीच उनकी नज़र करीब साढ़े तीन फीट लंबे अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर उनके होश उड़ गए जिन्होंने अन्य ग्रामीणों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अजगर को पकड़ने लगे जिसके बाद वन विभाग की ओर से रवि कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here