अजगर निकलने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित गांव चितौली के पास करीब 8 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी नितेश व भारत मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला मंगलवार का है जब चितौली के पास एक अजगर निकल आया। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने 112 को मामले से अवगत कराया। 112 द्वारा मिली सूचना के बाद वनकर्मी नितेश और भारत मौके पर पहुंचे जिन्होंने अजगर को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500