स्कूल के पास अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में प्राइमरी स्कूल के बाहर मंगलवार को अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी क्षेत्रवासियों ने डायल 112 पर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला मंगलवार का है जब गांव हाजीपुर में प्राइमरी स्कूल के बाहर सुबह लगभग 9:00 बजे क्षेत्रवासियों ने एक अजगर देखा। करीब 7 से 8 फीट लंबे अजगर को देख लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। उन्होंने तुरंत वन विभाग तथा पुलिस को मामले से अवगत कराया। 112 पीआरबी 3001 पर तैनात सिपाही, सोमेश कुमार कमांडर, चालक नईमुद्दीन, वनकर्मी रवि शंकर मौके पर पहुंचे और अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
