एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, माँ ने दिया बच्चे को जन्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव भोगापुर मस्तान नगर की रहने वाली मंजू पत्नी रोकी सिंह को मंगलवार को प्रस्व पीड़ा हुई जिसके बाद 108 एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया। घर से अस्पताल ले जाते समय अचानक से रास्ते में मुरादपुर सिंभावली के नज़दीक आते ही मंजू को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर पायलट नीरेश शर्मा, ईएमटी प्रवीन कुमार ने आशा प्रीति की सहायता से एम्बुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव होने के बाद एम्बुलेंस स्टाफ ने सुरक्षा पूर्वक नजदीकी अस्पताल सीएचसी सिखेड़ा में भर्ती कराया। जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457