हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में मंगलवार को नगर पालिका द्वारा टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में आई आपत्तियों को लेकर दूसरी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें व्यापारियों, क्षेत्रवासियों, सभासदों ने टैक्स बढ़ोतरी का जमकर विरोध किया। इस दौरान हंगामा भी हुआ। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया। इस दौरान समस्या जस की तस बनी रही। कुछ सभासदों ने आपत्ति पत्र दाखिल किए।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में लोगों से आपत्ति मांगी गई। क्षेत्रवासियों, सभासदों व व्यापारियों ने आपत्ति पत्र दाखिल किए जिसके बाद एक बैठक का आयोजन हुआ जो बे नतीजा रही। ऐसे में मंगलवार को दूसरी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी। हालांकि नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों ने इस दौरान लोगों को समझाने का प्रयास भी किया। हापुड़ के व्यापारी नेता बिजेंदर पंसारी ने कहा कि पहले नगर पालिका अपनी योजनाओं को बताएं।
वहीं हापुड़ के व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद की बैठक सभी के लिए महत्वपूर्ण है। टैक्स वृद्धि से क्षेत्रवासियों पर फर्क पड़ेगा। ऐसे में चेयरमैन पुष्पा देवी को बैठक में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने चेयरमैन की बैठक में होने की मांग की लेकिन अध्यक्ष इसके बावजूद भी उपस्थित नहीं हुई।
व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि आपत्ति लिखित में जो दी वह रजिस्टर में अंकित नहीं है। उन्हें भी अंकित किया जाए।
अधिकारी ने कहा कि 15 लोगों की एक समिति बने। इसके बाद बैठक में विचार विमर्श हो लेकिन बैठक में मौजूद लोगों ने अधिकारियों के इस सुझाव का जमकर विरोध किया। बैठक में नगर पालिका परिषद हापुड़ के ईओ, अन्य आधिकारी, राजीव गर्ग, सोनू, दीपांशु, सभासद शशांक गुप्ता, मोनू बजरंग, विकास दयाल आदि उपस्थित रहे।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

