मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी लेने वालों की होड़ लगी रही
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को गोवर्धन पर्व के उपलक्ष्य में मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन किया गया। अन्नकूट प्रसाद लेने के लिए मंदिरों में भक्तों की होड़ लगी रही। हापुड़ के जवाहरगंज में स्थित प्राचीन शिव मंदिर ठठेरे वाले मंदिर में भी अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मंदिर पहुंचे और अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया और अपनी आस्था का परिचय दिया।
हापुड़ के जवाहरगंज में ठठेरे वाली गली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में अन्नकूट का वितरण किया गया। प्रसादी पाने के लिए भक्तों की होड़ लगी रही जो कि प्रसाद लेने के लिए कतार में लग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500