मकान में आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तगासराय में स्थित एक मकान में शनिवार को अचानक आग लग गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला मोहल्ला तगासराय का है जब जहां के रहने वाले पप्पू के मकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लगी। इसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग व दमकल विभाग के परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500