
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्री गंज रोड पर स्थित मोहल्ला गंगापुरा में रविवार की रात एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। कार मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में करवाई की मांग की है।
मौहल्ला निवासी गुलशन सिंभावली के हरोड़ा स्थित कंपोजिट स्कूल में शिक्षक है। रविवार की रात करीब 9:00 बजे परिवार के साथ घर पर थे। तभी उनके भाई एडवोकेट महेश कुमार का फोन आया कि कार में आग लग रही है। बाहर निकल कर देखा तो कार में आग लही हुई थी। देखते-देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत की है।
























