हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डासना जेल से केदियों को लेकर हापुड़ न्यायालय आई जेल गाड़ी जैसे सोमवार को हापुड़ पहुंचटी तो कैदियों से मिलने के लिए परिवारजन बड़ी तादाद में न्यायालय परिसर में एकत्र हो गए। न्यायालय परिसर में लोगों की भीड़ देखकर बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व सचिव उदय सिंहा ने चिंता व्यक्त की है और हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर न्यायालय परिसर में उमड़ती भीड़ के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया जाए।