जनपद में उर्वरक की कमी नहीं,कालाबाजारी करने वालो की सूचना दें

0
43








जनपद में उर्वरक की कमी नहीं,कालाबाजारी करने वालो की सूचना दें
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला कृषि अधिकारी हापुड ने किसान से कहा है कि खरीफ फसलों की बुआई / रोपाई, उर्वरक प्रयोग इत्यादि गतिविधियों का महत्त्वपूर्ण समय चल रहा है। किसानो,हापुड जनपद में यूरिया और डी.ए.पी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इन उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने अनुमन्य मूल्य पर उपलब्ध कराने, कालाबाजारी,जमाखोरी,ओवर रेटिंग रोकने के लिए निर्गत शासनादेशों के क्रियान्वयन में किसानो का सहयोग महत्वपूर्ण है। यदि कोई उर्वरक विक्रेता अनुमन्य मूल्य से अधिक कीमत माँगता है या मुख्य उर्वरक जैसे यूरिया, डी.ए.पी. एन.पी. के काम्प्लेक्स, एम.ओ.पी. एस.एस.पी इत्यादि के साथ किसानो को कोई अन्य उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य करता है तो तत्काल इसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी कार्यालय हापुड़ को इन मोबाइल नंबर 9452369376, 9897779791 पर दें। ऐसे उर्वरक विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। किसान भाइयों से अपील है कि किसान अपनी कृषक जोत / खतौनी को दिखा कर भूमि के आधार पर ही उर्वरक खरीद करें। उर्वरक विक्रेता को अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर बतायें और उससे उर्वरक खरीदने का पक्का बिल ज़रूर प्राप्त करें। यदि कोई उर्वरक विक्रेता आपको रसीद देने से मना करता है तो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के दिए गए मोबाइल नम्बर पर तत्काल सूचना दें। किसान भाई उतना ही उर्वरक खरीदें जितनी उनकी फसल में संस्तुत मात्रा की आवश्यकता है। जनपद में वर्तमान समय की खपत के सापेक्ष पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है इसलिए एडवांस में खाद खरीद कर जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई साधन सहकारी समिति या सहकारी गन्ना समिति आपको नियमानुसार खाद देने से मना करती है तो भी जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नम्बर और सहा० आयुक्त / सहा० निबंधक सहकारिता (मो0न0- 9412514321) कार्यालय विकास भवन में तत्काल सूचना दें। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी हापुड़ द्वारा दी गई है

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here