हापुड में उर्वरक की कोई कमी नहीं,किसान खाद लें
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): कृषि विभाग ने हापुड जनपद के किसान भाईयों को अवगत कराया है कि जनपद में फास्फेटिक उवर्रकों (DAP, NPK ] की कमी नहीं है।प्रशासन ने किसानो से अपील है कि जोत के आकार और फसल की संस्तुति के आधार पर ही अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं से उवर्रकों का क्रय करें। आलू की बुवाई के लिए DAP के विकल्प के रूप में किसान NPK का प्रयोग करें, क्योंकि उसमे नत्रजन और फास्फोरस के अलावा पोटाश की भी उपलब्धता होती है, 19 अक्टूबर-24 को जनपद में 509 मी .टन डी. ए.पी तथा 979 मी.टन N.P.K उपलब्ध है, जनपद के 47 विक्रय केंद्रों पर DAP तथा 57 विक्रय केन्द्रों पर NPK की उपलब्धता है, तथा कल DAP की लगभग 1200 मी.टन D.A-P की रैक जनपद में आ रही है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065