सैकड़ों निरुध्द वाहनों के दावेदार नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में हापुड़ के परिवहन विभाग द्वारा निरुध्द किए गए करीब 140 वाहनों को वाहन मालिकों ने अवमुक्त नहीं कराया, यदि वाहन स्वामियों ने एक सप्ताह में वाहनों को अवमुक्त नहीं कराया तो विभाग नीलामी कर देगा।
ये वाहन जनपद के थाना बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा, धौलाना, हापुड़ नगर तथा हाफिजपुर में परिवहन विभाग द्वारा गत वर्षों में निरुध्द किए गए हैं जिन्हें अवमुक्त कराने हेतु वाहन स्वामी आगे नहीं आए हैं। इनमें ज्यादातर वाहन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
