मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में शादी में गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोरी के दौरान लाखों रुपए कीमत के गहने समेत हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार जब वापस लौटा तो मकान का टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए।
गांव पलवाड़ा निवासी आमिर ने बताया कि रविवार को वह बहादुरगढ़ निवासी अपने रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गया था। घर पर किसी के न होने पर ताला लगाकर परिजन गए थे कि देर रात चोर आए जिन्होंने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और वह अंदर दाखिल हुए। जब परिजन वापस लौटे तो हालत देखकर दंग रह गए जिन्होंने बताया कि चोर इस दौरान दो लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने, हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद हापुड़ में खेती की जमीन बेचने हेतु संपर्क करें: 7037903700

























