हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पास के गांव नवादा में एक कमरे का ताला तोड़ कर बदमाश साइकिल व जनरेटर का सामान चोरी कर ले गए। हापुड़ के रेलवे रोड के अखिलेश कुमार का थाना हाफिजपुर के गांव नवादा में एक प्लाट है। प्लाट में बने कमरे में जरुरी सामान रखा रहता है। रविवार को किसी वक्त बदमाश आए और कमरे का ताला तोड़ कर साइकिल व जनरेटर का सामान चोरी कर ले उड़े। थाना हाफिजपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को खोजना शुरु कर दिया है।
