सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने सर्राफ की दुकान को अपना निशाना बनाया है जहां से चोर ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण और हजारों रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें चोर चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित मोहल्ला केशव नगर निवासी नितेश की देहात क्षेत्र के धनोरा मार्ग पर गणेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की रात वह दुकान का ताला लगाकर अपने घर चला गया। देर रात चोर दुकान का शटर उखाड़ कर भीतर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने इस दौरान दुकान से ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण और हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार की सुबह राहगीरों की नजर उखड़े शटर पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस तथा नितेश को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point