
बीच सड़क पर घेरकर युवक को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह रोड पर बीच सड़क पर 20 से अधिक लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले में आरोपियों की पहचान कर रही है। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि दोषियों का बक्शा नहीं जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक युवक भीड़ के बीच घिरा हुआ है। 20-25 लोग मिलकर उसे घेर कर पीट रहे हैं। आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
























