
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में 32 वर्षीय एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
मामला शुक्रवार की सुबह का है जब हरीश ने अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो हरीश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरीश की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
























