हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ के भैना में स्थित एक कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के तत्वाधान में भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प अर्पित कर व माल्या अर्पण IMIRC के चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल खेड़ा के सौरभ तोमर, एवं एकाउनटेन्ट प्रवेश चौधरी, ए टी. एम. एस. कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद सिंह ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें राखी रानी प्रथम, रचना द्वितीय और ललित , उपासना तृतीय ने पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
साथ ही सभी को शपथ भी दिलाई गई। भारत का संविधान उद्देशिका
हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों कोः
सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए
दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
