ग्रामीणों ने रातभर दिया पहरा

0
192







ग्रामीणों ने रातभर दिया पहरा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा में तेंदुए दिखने की सूचना के बाद देहात क्षेत्र के गांव धनोरा के ग्रामीणों ने भी तेंदुए की मौजूदगी का दावा किया। ग्रामीणों का कहना है कि धनौरा में भी तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना निशाना बनाया। ऐसे में ग्रामीण बेहद दहशत में है जिन्होंने रात भर पहरा दिया। लाठी-डंडे लेकर क्षेत्रवासियों ने गांव में पहरा दिया।

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा था कि बुधवार की रात गांव हरनाथपुर कोटा में तेंदुआ दिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं शुक्रवार को धनौरा में भी तेंदुए के होने की आहट पर ग्रामीण सतर्क हो गए जिन्होंने लाठी-डंडों के साथ गांव में पहरा दिया।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here