पुलिस के साथ व्यापारियों की सभा में गूंजा पार्किंग का मुद्दा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस और व्यापारियों की शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक में एक बार फिर नगर में पार्किंग का मुद्दा गूंजा। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक जितेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में मुख्य रूप से हापुड़ में पार्किंग स्थल की व्यवस्था, शहर में अतिक्रमण , विभिन्न बाजारों में पुलिस गस्त बढाई जाना आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। मीटिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ से जिला अध्यक्ष संजय डाबर, जिला महामंत्री दीपक बंसल, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गोयल ,नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल जी, राजेश नारंग,संयुक्त व्यापार मंडल से ललित अग्रवाल (छावनी वाले), राजीव गर्ग दतियाने वाले, संजय अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल, अरविन्द शर्मा सर्राफ,दिनेश गुप्ता, एवम मीटिंग में अन्य व्यापारियों ने भाग लिया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

