बाइक व कार की भिड़ंत में पलटी गाड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट के पास एक गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। इस दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिससे यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया।
मामला सोमवार की सुबह करीब सात बजे का है जब तमिलनाडु नंबर की एक स्विफ्ट गाड़ी जैसे शाहपुर जट के सामने पहुंची तो बाइक से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार सड़क पर गिर घायल हो गया। बाइक पर कृष्ण कुमार पुत्र इंद्रपाल निवासी मनोना बुलंदशहर सवार था जो घायल हो गया जिसे सीएचसी सिखेड़ा में भर्ती कराया गया। वहीं गाड़ी में मुथु माया पुत्र रवि कुमार, अभिषेक पुत्र प्रभु व स्वामीनाथन पुत्र जयपाल निवासी मदुरई तमिलनाडु सवार थे जो फिलहाल नोएडा के सेक्टर 99 में रह रहे हैं। सड़क हादसे में गाड़ी पलट गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सवारों का हाल जाना। घायलों को अस्पताल में भर्ति कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

