
वृंदावन के श्री रंगजी मंदिर का वैकुण्ठ द्वार 30 दिसम्बर को खुलेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को वैकुण्ठ एकादशी कहते है। ऐसी मान्यता है कि वृंदावन के श्री रंगनाथ जी मंदिर (सोने के खम्भे वाला मंदिर) में स्थापित वैकुण्ठ द्वार से इस दिन निकलने पर व्यक्ति को वैकुण्ठ धाम मिलता है। यह द्वार वर्ष में केवल एक बार ही खुलता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की वैकुण्ठ एकादशी 30 दिसम्बर 2025 मंगलवार को है।
वैकुण्ठ द्वार से निकलने के लिए भक्तों ने वृंदावन पहुंचना शुरु कर दिया है। श्री रंगनाथ जी मंदिर में प्रतिवर्ष पौष माह की शुक्ल पक्ष एकादशी से माघ माह कृष्णपक्ष पंचमी तक वैकुण्ठ उत्सव मनाया जाता है।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586

























