
रोड़ी उतारते समय हाई टेंशन तार से छू गया ट्रक, परिचालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव में सोमवार को ट्रक से निर्माण सामग्री उतारते समय हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से ट्रक परिचालक की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी शहजोर खान के रूप में हुई है।
बता दें कि शहजौर खान पिछले कई वर्षों से रोड़ी का परिवहन करने वाले ट्रक पर परिचालक के रूप में कार्यरत थे। सोमवार की दोपहर वह रोड़ी लादकर थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर बास्का में सप्लाई देने पहुंचे थे। रोड़ी उतारने के लिए चालक रिजवान ने जैसे ही हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से ट्रक का पिछला हिस्सा ऊपर उठाया तो ट्रक का अगला भार ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन से छू गया जिसकी वजह से ट्रक में करंट दौड़ गया। शहजार खान करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























