गांव गोंदी में बने आंगनबाड़ी केंद्र में स्थित शौचालय पर कई वर्षों से लटका है ताला
हापुड़, सीमन/ पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव गोंदी में बना आंगनबाड़ी केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां पर खिड़की, दरवाजे के ऊपर बनाई गई छजली जर्जर अवस्था में है। गेट के ऊपर बनाई गई छली तो टूट चुकी है जिसकी वजह से लोगों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र में मौजूद सहायिका रुकैया ने बताया कि यहां उन्हें मजबूरन गर्मी में बैठना पड़ता है। विद्युत आपूर्ति न होने की वजह से वह बेहद परेशान है। यह लाइट नहीं आती, पंख तो लगे हैं लेकिन वह महज शोपीस बनकर रह गए हैं। शौचालय का ताला तो पिछले कई वर्षों से बंद है। ऐसे में उन्हें मजबूरन शौच करने के लिए यहां-वहां जाना पड़ता है। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को भूल रहे हैं। वह कभी भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं आते और ना ही उनकी समस्याओं का समाधान करते। आंगनबाड़ी केंद्र के हालात यह हैं कि यहां पिछले कई वर्षों से शौचालय पर ताला लटका है। गेट का कुछ हिस्सा भी कटा हुआ है। केंद्र की छत पर भी कई दरारें आई हुई हैं। संबंधित मामले में लापरवाही बरत रहे हैं जिसकी वजह से यहां मौजूद लोगों को भीषण गर्मी में भी बिना पंखे के बैठना पड़ता है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
