चोरी के उद्देश्य से गोदाम पहुंचे चोर आहट होने पर दुम दबाकर भागे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किशनगंज में स्थित एक हैंडलूम गोदाम में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। आहट होने पर चोर मौके से भगाने लगे जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
गोदाम मालिक अमित मित्तल ने बताया कि 12 जून की रात चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन गोदाम में दाखिल होने से पहले ही किसी की आहट होने पर वह भागने लगे। पूरा मामला पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि चार युवक बाइक से आए जिनमें से तीन ने हेलमेट पहन रखा था और एक ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। उन्होंने कुछ देर तक गोदाम का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन आहट होने पर वह भाग गए। सुबह ताला टूटा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
