
दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर चोरों ने घर में दिया चोरी को अंजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों ने गुरुवार की रात घर में घुसकर एक कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर दूसरे कमरे और रसोई में रखे सामान को चुरा लिया और फरार हो गए। परिजनों के जागने पर चोरी का पता चला जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की मांग की। चोरों ने घर में रखा सामान चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह जब उनकी आंख खुली तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।
गांव निवासी राजू ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। गुरुवार की रात वह अपने परिजनों के साथ कमरे में सोए थे। पीड़ित का कहना है कि देर रात दीवार फांदकर चोर घर में घुस आए। राजू ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और घर में खड़ी साइकिल, रसोई में रखा एलपीजी सिलेंडर, घी, तेल, कपड़ों का बैग व जूते चुरा लिए। शुक्रवार की सुबह जब उनकी आंख खुली तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




























