
पूर्व प्रधान का बेटा ही निकला चोर, अपने घर से गहने किए चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने घर में ही चोरी कर ली और बैंक से 85,000 रुपए का लोन लेकर शेयर बाजार में निवेश कर दिए। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसमें पूर्व प्रधान के बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि 15 दिन पहले जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव में पूर्व प्रधान ने अपने घर से गहने चोरी होने की बात पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को पूर्व प्रधान के बेटे पर चोरी करने का शक हुआ तो उसने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने सच्चाई उगल दी। पूर्व प्रधान के बेटे ने बताया कि उसने गहने चोरी कर बैंक से 95 हजार रुपए का ऋण लिया था। उसने यह रकम धनराशि शेयर बाजार में निवेश कर दी। किसी को शक ना हो उसने रविवार की देर रात घर में सामान बिखेर कर गहने चोरी कर झूठी अफवाह फैलाई। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। पिता ने अपने पुत्र के खिलाफ कोई शिकायत थाने में नहीं दी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























