
मकान में रह रहे किराएदार के साथ मारपीट कर किया घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में दो व्यक्तियों ने एक मकान का गेट तोड़कर किराएदार से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
कारीगर मोहल्ले के तनु सैनी ने बताया कि उनके भाई दीपांशु व बड़े भाई हिमांशु के नाम पीड़िता के बाबा श्योराज सिंह ने एक मकान की वसीयत की थी जिसका केस कोर्ट में विचाराधीन है। 17 दिसंबर को आरोपियों ने किराएदार कमल सिंह से मारपीट की। आरोपी उनके मकान की छत व लेटर तोड़ना चाहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























