हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना धौलाना के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी की लीना आर्गेनिक लिमिटेड में हुई एक श्रमिक की मौत के बाद फैक्ट्री मालिक व सुवरवाइजर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और वे पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए अधिवक्ताओं से परामर्श करने में जुटे है और अपने कारिंदों के माध्यम से पुलिस व प्रशासन के हर कदम की जानकारी कर रहे है।
बता दे कि लीना आर्गेनिक लिमिटेड में गैस चैम्बर को साफ करते वक्त एक मजदूर उमेश मलिक की मौत हो गई थी और दूसरा मजदूर बेहोश हो गया था जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी ने मालिक आशु सिंघल व सुपरवाइजर अमित भास्कर को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है, तभी दोनों आरोपी भूमिगत है।
लीना आर्गेनिक लिमिटेड सुरक्षा उपकरण, प्रदूषण, भवन निर्माम, दमकल विभाग, फैक्ट्री अधिनियम आदि के मानकों को भी पूरा नहीं करती है। जनपद हापुड़ के धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में अधिकोश फैक्ट्रियां बिना नक्शा पास किए अवैध भवनों में संचालित हो रही है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
